×

Vijay Hazare Trophy 2021 की तारीख आई सामने, 18 फरवरी से होंगे मैच, ये हैं मुख्‍य आयोजन स्‍थल

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी की तर्ज पर ही बीसीसीआई विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन कराने पर विचार कर रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 1, 2021 1:55 PM IST

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद अब 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की नई तारीख सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि 18 फरवरी से सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत हो सकती है। टूर्नामेंट के दौरान कुल 38 मुकाबले खेले जाएंगे।

न्‍यूज वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, बडोदरा, कोलकाता, बैंगलोर, केरला में लीग स्‍तर के मुकाबलों का आयोजन होगा।

सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के दौरान लीग मैच का मुख्‍य आयोजन स्‍थल चेन्‍नई था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान ऐसा हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच होने वाली टेस्‍ट सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्‍नई में होने हैं। ऐसे में चेन्‍नई में बायो-बबल बना पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि कोच्चि में बायो-बबल बना पाना हद तक संभव है। चेन्‍नई के मैचों को कोच्चि शिफ्ट किया जा सकता है।

TRENDING NOW

विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों की बात की जाए तो ये टी20 टूर्नामेंट की तर्ज पर अहमदाबाद सरदार पटेल स्‍टेडियम में आयोजित नहीं हो सकते हैं क्‍योंकि महीने के अंत में भारत-इग्‍लैंड के बीच होने वाले आखिरी दो टेस्‍ट इसी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन भी सरदार पटेल स्‍टेडियम में ही होना है।