×

डरने की कोई बात नहीं... पहली बार फाइनल में पहुंचने पर क्या बोले जोशीले माक्ररम

साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. और इसके बाद टीम के कप्तान एडिन मार्करम ने अपनी टीम को मेसेज दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 27, 2024, 10:42 AM (IST)
Edited: Jun 27, 2024, 10:42 AM (IST)

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. वनडे हो या टी20 साउथ अफ्रीका कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ी थी. इससे पहले सिर्फ एक बार वह किसी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची थी. साल 1998 में आईसीसी नॉक आउट टूर्नमेंट के फाइनल में उसने जीत हासिल की थी.

साउथ अफ्रीका ने लगातार 8 मैच जीते हैं. यह टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम की सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 8 मैच जीते थे. साल 2022 में अपने आखिरी तीन और 2024 में अपने पहले पांच. साउथ अफ्रीका भी पहली बार ही टी20 इंटरनैशनल में लगातार 8 मैच जीती है. इससे पहले उसने 2009 और 2021 में लगातार सात टी20 इंटरनैशनल मैच जीते थे.

अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 पर ऑल आउट हो गई. यह टी20 इंटरनैशनल में उसका सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में वह 72 रन पर ऑल आउट हुई थी. इतना ही नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के किसी नॉक-आउट मैच में यह किसी भी टीम की ओर से बनाया गया सबसे छोटा स्कोर भी था.

यह साउथ अफ्रीका की गेंद बाकी रहते टी20 इंटरनैशनल में सबसे बड़ी जीत थी. साउथ अफ्रीका ने 67 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. इससे पहले उसने पाकिस्तान के खिलाफ 130 रनों का पीछा करते हुए 51 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की थी.

TRENDING NOW

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन एक्स्ट्रा से आए. टी20 वर्ल्ड कप में यह सिर्फ दूसरा मौका था जब अफगानिस्तान के लिए एक्स्ट्रा सबसे आगे रहे. इससे पहले उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2010 टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 69 रन बनाए थे. इसमें एक्स्ट्रा से 19 रन बने थे.