×

अगरकर बोले- जडेजा की जगह क्रुणाल पांड्या को देना चाहिए था मौका

क्रुणाल इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 20, 2018 9:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर यूएई मे जारी एशिया कप 2018 में चोटिल खिलाडि़यों  की जगह रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया में शामिल किए जाने से नाखुश हैं।

अगरकर ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के चयन पर सवाल खड़े किए हैं। चोट की वजह से हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने उपरोक्‍त तीनों की जगह पर दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा और सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया है।

कौल सुपर फोर स्‍टेज तक टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। 191 वनडे खेल चुके अगरकर ऑलराउंडर जडेजा की वापसी से खुश नहीं हैं।

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक अगरकर ने कहा, ‘ टीम में जो परिवर्तन हुए हैं वो कुछ अजीब हैं। मैं रविंद्र जडेजा के चयन को नहीं समझ सकता। इस समय चयनकर्ताओं के पास क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी को आजमाने का सुनहरा मौका था। लिस्‍ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्‍छा है।’

क्रुणाल इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेल रहे हैं। उन्‍होंने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 85 रन बनाने के अलावा 24 रन देकर एक विकेट भी लिए थे। इसके बाद उन्‍होंने गुरुवार को फिर शानदार प्रदर्शन किया। क्रुणाल ने नाबाद 34 रन बनाए।

चयकर्ताओं ने मौका गंवाया

TRENDING NOW

बकौल अगरकर, ‘ क्रुणाल को टीम में जगह ना देकर भारतीय चयनकर्ताओं ने सुनहरा मौका गंवा दिया। चयनकर्ता उन्‍हें मौका देकर देख सकते थे कि वो क्‍या कर सकते हैं। आगामी वर्ल्‍ड कप को देखते हुए समय तेजी से निकल रहा है। उससे पहले आप के पास 16 से 17 खिलाडि़यों का पूल तैयार करने का मौका है।