×

कुक सहित इंग्‍लैंड के ये छह खिलाड़ी 'इंडिया ए' के खिलाफ खेलेंगे टेस्‍ट

भारत को एक अगस्‍त से इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 7, 2018 12:09 AM IST

भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड में मेजबानी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। जिसके बाद 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली की सही परीक्षा अगस्‍त में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से शुरू होगी। इस सीरीज को लेकर जितनी जिज्ञासा भारत में है उतना ही इंतजार इंग्‍लैंड की टीम भी इसका कर रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/west-indies-vs-bangladesh-1st-test-west-indies-biggest-innings-win-at-home-724714″][/link-to-post]

इंग्‍लैंड के चयरकर्ताओं ने शुक्रवार को अहम निर्णय लिया। उन्‍होंने इस वक्‍त इंग्‍लैंड में मौजूद इंडिया ए के खिलाफ मैच में अपने बड़े टेस्‍ट खिलाड़ियों को उतारने का निर्णय लिया है। 16 जुलाई को इंडिया ए के खिलाफ मैच में इंग्‍लैंड लॉयन्‍स की तरफ से इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम के छह खिलाड़ी खेलेंगे, जिसमें बल्‍लेबाज एलिस्‍टर कुक, डेविड मिलान के अलावा ऑलराउंडर क्रिस वोक्‍स, सैम कुर्रन गेंदबाज डोम बेस और जैक लीच शामिल हैं।

इंडिया ए टीम में पृथ्‍वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, करुण नायर जैसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज खेल रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी अस वक्‍त शानदार फॉर्म में है। एक दिवसीय ट्राई सीरीज पर इंडिया ए की टीम वेस्‍टइंडीज ए और इंग्‍लैंड लॉयन्‍स को हराकर कब्‍जा कर चुकी है। इंडिया ए को इंग्‍लैंड में अब चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेलने हैं।

TRENDING NOW

विराट कोहली टेस्‍ट सीरीज को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। वो आईपीएल 2018 के बाद जून के महीने में इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए जाना चाहते थे। गर्दन की चोट के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। पिछले इंग्‍लैंड दौरे पर विराट का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। जिसके कारण वो इस बार इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते थे।