हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में एसेक्स टीम के लिए बाकी बचे दो मैच नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की। कुक ने हाल ही में एसेक्स के साथ अपने तीन साल के अनुबंध में विस्तार किया है। एसेक्स को इस सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में अभी दो मैच और खेलने हैं।
कुक के अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट, विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो, स्पिनर आदिल राशिद, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जोस बटलर और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी चैंपियनशिप में अपनी-अपनी टीम की ओर से बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
इस बीच, जोस बटलर, जेम्स एंडरसन और कीटन जेनिंग्स लंकाशायर लाइटिंग की ओर से टी-20 बलास्ट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का काउंटी में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।
ऑलराउंडर मोइन अली टी-20 ब्लास्ट में वारसेस्टरशॉयर रेपिड्स की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उधर, युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन और बल्लेबाज ओली पोप भी सर्रे के लिए समरसेट और एसेक्स के खिलाफ बाकी बचे मुकाबलों में खेलेंगे।
इंग्लैंड ने हाल में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था। सीरीज केे आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में कुक ने 71 जबकि दूसरी पारी में 147 रन की शानदार पारी खेली थी।