×

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान का सुझाव, ये खिलाड़ी टेस्‍ट में ले सकता है एलिस्‍टर कुक की जगह

एलिस्‍टर कुक ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ओवल टेस्‍ट उनका आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 4, 2018 8:20 PM IST

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि अगर मौजूदा समय में कोई खिलाड़ी एलिस्‍टर कुक की जगह टीम में ले सकता है तो वो रोरी बर्न्स है। रोरी बर्न्‍स सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हैं और एलेक स्‍टीवर्ट सरे टीम के डायरेक्‍टर हैं।

स्‍टीवर्ट ने स्‍कॉय स्‍पोर्ट्स न्‍यूज से बातचीत के दौरान कहा, “आपकों ऐसा लग रहा होगा कि हम दोनों सरे से जुड़े हैं इसलिए मैं रोरी बर्न्‍स का नाम ले रहा हूं, लेकिन बर्न्‍स के रिकॉर्ड उसकी काबिलियत की गवाही देती है। रोरी बर्न्‍स लगातार पांच सीजन से घरेलू क्रिकेट में एक हजार से ज्‍यादा रन बना रहा है। ऐसे में वो एलिस्‍टर कुक जैसे बड़े बल्‍लेबाज की जगह लेने का हक रखता है।”

एलिस्‍टर कुक ने साउथम्‍पटन टेस्‍ट के बाद अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वो ओवल में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्‍ट मैच के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर देंगे। रिटायरमेंट के बाद एलिस्‍टर कुक की जगह इंग्‍लैंड की टीम में भरने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

रोरी बर्न्‍स सरे की टीम के कप्‍तान हैं। एलेक स्‍टीवर्ट ने कहा, “अगर मुझसे सिलेक्‍टर्स एलिस्‍टर कुक की जगह किसी एक नाम के लिए सुझाव मांगेंगे तो मैं निश्चित तौर पर रोरी बर्न्‍स का नाम ही आगे करूंगा। 28 साल के बर्न्‍स ने अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर में 103 मैचों में 43.92 की औसत से 14 शतक लगाए हैं।”

TRENDING NOW

बता दें कि रोरी बर्न्‍स का नाम पहले भी इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में शामिल करने को लेकर लिया जाता रहा है। सरे टीम का कप्‍तान बनने के बाद से रोरी बर्न्‍स 64.07 की औसत से रन बना रहा है। सरे की टीम इस वक्‍त काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-1 में बर्न्‍स की शानदार परफॉर्मेंस की वजह से पहले स्‍थान पर है