×

वित्तीय गड़बड़ी के लिए सिर्फ रॉबर्ट्स को दंडित नहीं किया जाना चाहिए: बॉर्डर

एलन बॉर्डर इस बात से भी खफा है कि ऑस्ट्रेलिया उस स्थिति में कैसे पहुंच गया जहां उसे लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 17, 2020 11:18 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के वित्तीय संकट के लिए पद से हटे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स अकेले जिम्मेदार नहीं हैं और बोर्ड पर भी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

रॉबर्ट्स ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया जिनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली को अंतरिम प्रभार दिया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है ।

‘लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में चाइनामैन कुलदीप जैसा कोई नहीं’

बॉर्डर इस बात से भी खफा है कि ऑस्ट्रेलिया उस स्थिति में कैसे पहुंच गया जहां उसे लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा। इस पूरे मामले में सिर्फ एक आदमी पर गाज नहीं गिरनी चाहिए।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘आप सिर्फ केविन रॉबर्ट्स पर दोषारोपण नहीं कर सकते। निश्चित रूप से इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के निदेशक। इस सब में उनकी जवाबदेही कहा है?’ उन्होंने खराब वित्तीय स्थिति का ठीकरा संचालन समिति पर फोड़ते हुए कहा, ‘लगभग दो साल पहले हमारे पास बैंक में सौ मिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम थी, फिर अचानक हम इस साल अगस्त तक हमारी स्थिति ऐसी कैसे हो गई?’’ उन्होंने कहा, ‘इसकी गाज सिर्फ सीईओ नहीं बल्कि दूसरे अधिकारियों पर भी गिरनी चाहिए।’