×

'लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में चाइनामैन कुलदीप जैसा कोई नहीं'

कुलदीप ने भारत के लिए अब तक छह टेस्ट, 60 वनडे और 21 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 24, 104 और 39 विकेट लिए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 17, 2020 10:14 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि इस चाइनामैन गेंदबाज ने हाल के समय में क्रिकेट के छोटे प्रारुप में शानदार प्रदर्शन किया है।

पाकिस्तानी दिग्गज ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से कहा, ‘छोटे प्रारुप में कुलदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं क्योंकि उन्हें बहुत बड़ा दिल मिला है। मैंने कई बार उनसे बात की है और वह एक अच्छे शिक्षित क्रिकेटर दिखाई देते हैं।’

मैच के दौरान फील्ड पर जोफ्रा आर्चर के साथ दोस्ती पीछे छूट जाएगी : जेसन होल्डर

कुलदीप ने भारत के लिए अब तक छह टेस्ट, 60 वनडे और 21 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 24, 104 और 39 विकेट लिए हैं।

पूर्व ऑफ स्पिनर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया के नेथन लियोन शानदार स्पिनर हैं। लेकिन उनका मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन से बेहतर स्पिनर विश्व में कोई नहीं नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लियोन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड, पाकिस्तान और भारत के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुझे लगता है कि इस समय उनसे बेहतर स्पिनर कोई नहीं है।’

1999 में पाकिस्‍तान का भारत दौरा है वसीम अकरम की पहली पसंद, चेन्‍नई के फैन्‍स ने दिया था…

TRENDING NOW

सकलैन ने साथ ही कहा, ‘लेकिन घरेलू परिस्थितियों में अश्विन से बेहतर कोई नहीं है। रवींद्र जडेजा भी लंबे प्रारुप में शानदार हैं।’