×

मुंबई को लग सकता है झटका, अल्‍जारी जोसफ का आगे खेलना तय नहीं

22 वर्षीय जोसफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के विकल्प के रूप में मुंबई टीम में शामिल किया गया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 15, 2019 6:19 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने डेब्‍यू मैच में इतिहास रचने वाले मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अल्‍जारी जोसफ लीग के बाकी के बचे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।

पढ़ें: मुंबई-बैंगलुरू मैच में देखने को मिलेंगे ये रोमांचक मुकाबले

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जोसफ को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान दाएं हाथ में चोट लग गई थी। 22 वर्षीय जोसफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के विकल्प के रूप में मुंबई टीम में शामिल किया गया था। मिल्ने एड़ी में सूजन से परेशान थे, जिसकी वजह से वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे।

पढ़ें: रबाडा-पॉल की शानदार गेंदबाजी, फ्लॉप हुआ हैदराबाद का मध्यक्रम

मुंबई ने मिल्ने को 75 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। नियमों के अनुसार, विकल्प के रूप में चुने गए खिलाड़ी को भी उतनी ही रकम दी जाती है और मुंबई ने जोसफ को भी 75 लाख रुपये की राशि में टीम में शामिल किया है।

TRENDING NOW

जोसफ ने आईपीएल के अपने डेब्‍यू मैच में इतिहास रच दिया था। उन्‍होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे और सोहेल तनवीर (14/6) के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया था।