Advertisement
IPL और भारत को याद कर रहे आंद्रे रसेल; कहा- मुझे छक्के लगाने से रोक रहा है कोरोना वायरस
भारत में क्रिकेट खेलने के अनुभव और फैंस के प्यार को मिस कर रहे हैं विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल।
विस्फोटक विंडीज बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कहा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बहुत याद कर रहे हैं। दरअसल कोरोना वायरस महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सभी बड़ी प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं, जिसमें आईपीएल भी शामिल है। रसेल का कहना है कि ये वायरस उन्हें छक्के लगाने से रोक रहा है जो कि उनका सबसे पसंदीदा काम है।
क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में रसेल ने कहा, "इस समय जो माहौल है उसमें कोई भी फंसना नहीं चाहता था। कोविड 19 महामारी ने पूरी दुनिया पर असर डाला है और इसका असर मुझ पर भी हो रहा है। मैं इस महामारी के कारण मैं वो काम नहीं कर पा रहा हूं, जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। मैं बड़े-बड़े छक्के नहीं लगा पा रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "इस समय अगर मैं भारत में होता तो एक अलग माहौल का लुत्फ उठा रहा होता, पर ऐसा नहीं है जो निराश करने वाला है। इस समय हम सब को जितना हो सके सुरक्षित रहने की जरूरत है।"
दो बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ने कहा कि जब वो आईपीएल में खेलते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा था, "मुझे एक बात कहना है। आईपीएल एक ऐसी लीग है, जहां क्रिकेट खेलते वक्त मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भी मेरे साथ वैसा ही अनुभव होता है। लेकिन जब आईपीएल की बात होती है और खासकर ईडन गार्डन्स के दर्शकों के सामने खेलने की तो तुलना किसी और से नहीं हो सकती।"
रसेल ने कहा था, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जाता हूं तो जिस तरह का स्वागत फैंस करते हैं, उससे मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ये पूरी तरह से उनका प्यार है और इससे मेरे ऊपर काफी दबाव भी आता है। लेकिन ये दबाव मेरे लिए अच्छा है।"
COMMENTS