×

एंजलो मैथ्यूज की तीन साल बाद टी-20 टीम में वापसी, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

वानिंदु हसरंगा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम की मंगलवार को घोषणा की गई. श्रीलंका की टी-20 टीम में दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज के अलावा दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और महीश थीक्षाणा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 9, 2024 9:22 PM IST

कोलंबो. श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए वानिंदु हसरंगा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम की मंगलवार को घोषणा की. एंजलो मैथ्यूज की टी-20 टीम में तीन साल बाद वापसी हुई है. मार्च 2021 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था. चरिथ असलंका को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

टी-20 विश्व कप 2024 से पहले श्रीलंका की टीम के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. टी20 टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से टीम में अनुभव और गहराई बढ़ी है. मैथ्यूज़, जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय टीम से बाहर रखा गया था, टी-20 टीम में जगह दी गई है. मेजबान टीम अपने सभी टी20 मैच 14-18 जनवरी तक कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी.

श्रीलंका की टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी

श्रीलंका की टी-20 टीम में दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज के अलावा दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और महीश थीक्षाणा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के पास अच्छा अनुभव है. वानिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका भी शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि पथुम निसंका के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. डेंगू से जूझ रहे निसंका अगर फिट होते हैं, तब ही वह खेल पाएंगे, हालांकि उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है.

TRENDING NOW

जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी20 टीम:

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलंका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल जेनिथ परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसंका (अधीन फिटनेस), महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय