×

इंग्लैंड को हल्के में लेने की भूल ना करे भारतीय टीम: अनिल कुंबले

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 7, 2016 1:40 PM IST

 

भारतीय टीम के इरादे पहले टेस्ट को जीतने के होंगे © Getty Images
भारतीय टीम के इरादे पहले टेस्ट को जीतने के होंगे © Getty Images

भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने भारतीय टीम को चेतावनी जारी की है। अनिल ने भारतीय टीम से कहा कि इंग्लैंड को हल्के में लेने की भूल ना करे टीम। पिछली बार जब इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 के अंतर से हरा दिया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम के इरादे सीरीज को जीतकर अपनी नंबर एक की रैंकिंग को और मजबूत करने की होगी।

अनिल कुंबले ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है, एलेस्टर कुक और जो रूट दुनिया के किसी भी मैदान पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। भारतीय पिचों में भी दोनों बल्लेबाज बेहतरीन पारियां खेलने का माद्दा रखते हैं। साथ ही इंग्लैंड की गेंदबाजी भी काफी संतुलित है। इंग्लैंड एक अच्छी टीम है, ऐलेस्टर कुक इससे पहले भी भारत दौरे पर कई बार आ चुके हैं और इस सीरीज में वह हमारे निशाने पर रहेंगे।’  ये भी पढ़ें: चोटिल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए खेलने होंगे घरेलू मैच: अनिल कुंबले

TRENDING NOW

कुंबले ने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच जंग हमेशा से बेहद रोमांचक रही है, और दोनों ही टीमों को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। बतौर कोच पिछले सात टेस्ट मैचों में टीम में काफी सुधार आया है और हाल ही में कीवी टीम का सूपड़ा साफ इसका ताजा उदाहरण है। आप इतिहास में जाकर सीरीज को लेकर कुछ भी मायने निकाल सकते हैं लेकिन भारत दौरे पर आई यह इंग्लिश टीम बिल्कुल अलग है। हमारा मुख्य उद्देश्य अच्छी क्रिकेट खेलकर टीम को एक और सीरीज दिलवाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं।