×

कप्‍तान सरफराज की आक्रामक शैली के दीवाने हैं बल्‍लेबाज शफीक

पाकिस्‍तान ने हाल में इंग्‍लैंड दौरे पर 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 13, 2018 3:23 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बैटसमैन असद शफीक इनदिनों कप्‍तान सरफराज अहमद की कप्‍तानी में खेलने का जमकर लुत्‍फ उठा रहे हैं। शफीक का मानना है कि सरफराज की आक्रामक शैली का पूरी टीम फायदा उठा रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/adam-gilchrist-says-australia-will-recover-fast-and-everything-will-be-fine-soon-719715″][/link-to-post]

इस समय पाकिस्‍तान की टीम स्‍कॉटलैंड के दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम से दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। पाकिस्‍तान ने पहले टी-20 मैच में स्‍कॉटलैंड को 48 रन से मात दी। इस मैच को जीतकर पाक टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

समाचार पत्र ‘डेली टाइम्‍स’ के मुताबिक शफीक ने कहा, ‘ सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरी पाकिस्‍तान टीम जो सरफराज के नेतृत्‍व में खेल रही है इसका जमकर फायदा उठा रही है। मैं सरफराज को लंबे समय से जानता हूं। मुझे नहीं लगता कि डो‍मेस्टिक से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने तक में उनके एटिटयूड में कोई बदलाव आया है। उनकी आक्रामक शैली से टीम में सकारात्‍मकता आई है। मुझे उम्‍मीद है कि उनकी कप्‍तानी में पाकिस्‍तानी टीम आगे भी अच्‍छा प्रदर्शन जारी रखेगी।’

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बारे में अपने बैटिंग कंवर्जन रेट के बारे में पूछे जाने पर शफीक ने कहा कि जैसा वो चाहते थे वैसा हो नहीं सका। बकौल शफीक, ‘ हम बतौर टीम अपना लक्ष्‍य हासिल करने में सक्षम थे लेकिन मैं बहुत अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मैंने अपना कोई खास लक्ष्‍य नहीं बनाया था। मैं केवल यही चाहता हूं कि टीम में अच्‍छा प्रदर्शन करूं। मैं हर दौरे पर एक शतक लगाने के बारे में सोचता हूं।’

टेस्‍ट में 11 शतक लगा चुके हैं शफीक 

TRENDING NOW

पाकिस्‍तान ने हाल में इंग्‍लैंड दौरे पर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी। इस सीरीज में शफीक ने अर्धशतक लगाए थे। शफीक ने पाक की ओर से 61 टेस्‍ट मैचों में 11 शतक और 20 अर्धशतकों की मदद से कुल 3,768 रन बनाए हैं। 60 वनडे में शफीक के नाम 1,336 रन दर्ज हैं।