×

दिसंबर में AUS दौरे पर टेस्‍ट मैच खेलेगा AFG, भारत के खिलाफ भी होनी है सीरीज

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दिसंबर में होने वाली टेस्‍ट सीरीज का सभी को इंतजार है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 29, 2020 1:35 PM IST

कोरोना महामारी के बीच भारत को साल के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) का दौरा करना है. दोनों टीमों के बीच दिसंबर में चार  मैचों क टेस्‍ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का दोनों ही टीमों का इंतजार है क्‍योंकि पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) और सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) की मौजूदगी में दोनों टीमें टेस्‍ट सीरीज में आमने सामने होगी. इसी बीच खबर आ रही है कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रलिया (CA) ने दिसंबर में ही अफगानिस्‍तान के खिलाफ एक मैच की टेस्‍ट सीरीज भी रख दी है.

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अध्‍यक्ष ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया किऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अफगानिस्‍तान की टीम सात से 11 दिसंबर तक टेस्‍ट मैच खेलेगी.

पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर अफगानिस्‍तान को 21 से 25 नवंबर तक टेस्‍ट सीरीज खेलनी थी. कोरोना महामारी के कारण इस सीरीज के शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ा. बताया जा रहा है कि ऑस्‍ट्रेलिया पर्थ में अफगानिस्‍तान के खिलाफ डे-नाइट टेस्‍ट मैच चाहता था. एसीबी के अनुरोध पर केवल दिन मैच ही आयोजित किया जा रहा है.

एसीबी का कहना है कि अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी कभी दूधियां रौशनी में पिंक बॉल से नहीं खेले हैं. ऐसे में वो अभी केवल दिन का मैच ही खेलना चाहेंगे.

TRENDING NOW

बता दें कि अफगानिस्‍तान की टीम ने अबतक केवल चार टेस्‍ट मैच ही खेले हैं. उन्‍होंने अपना डेब्‍यू टेस्‍ट मैच साल 2018 में भारत के खिलाफ खेला था. अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला यह मैच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्‍सा नहीं होगा. टेस्‍ट चैंपियनशिप में केवल टॉप-9 टीमें ही खेल रही हैं. अफगानिस्‍तान, ऑयरलैंड और जिम्‍बाब्‍वे टेस्‍ट खेलने का दर्जा प्राप्‍त करने के बावजूद इसका हिस्‍सा नहीं है.