×

कैमरून ग्रीन- एलेक्स कैरी की दमदार पारी, ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर दो विकेट से रोमांचक जीत

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक समय 44 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिये थे, मगर कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने 158 रन की साझेदारी कर मैच को पलट दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 6, 2022 6:23 PM IST

कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को दो विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिये 233 रन का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक समय 44 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिये थे, मगर कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी ने 158 रन की साझेदारी कर मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया. कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.सीरीज का दूसरा मैच आठ सितंबर को खेला जायेगा.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गुप्टिल (06 रन) को छोड़कर टॉप के तीन बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. डेवोन कोनवे ने 46 रन, केन विलियमसन ने 45 रन और टॉम लैथम ने 43 रन की पारी खेली. डेरेल मिशेल ने 26 रन का योगदान दिया. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. नीशम ने 16 और सेंटनर ने 13 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 232 रन ही बना सकी. ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिये, वहीं हेजलवुड को तीन सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ऑस्ट्रेलिया के शुरूआत के पांच बल्लेबाज सिर्फ 44 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. डेविड वॉर्नर ने 20 रन बनाये, जबकि एरोन फिंच (05 रन), स्टीव स्मिथ (01 रन), लबुशने (00 रन), स्टॉयनिस (05 रन) दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू सके. तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट और दो विकेट मैट हेनरी ने लिये.

TRENDING NOW

एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन के बीच शतकीय साझेदारी:

पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दवाब में आ गई, इसके बाद एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिये 158 रन की मजबूत साझेदारी की. एलेक्स कैरी 85 रन बनाकर आउट हुये. ग्लेन मैक्सवेल (02 रन) और मिशेल स्टॉर्क (01 रन) का विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक हो गया, मगर कैमरून ग्रीन ने एडम जंपा के साथ 26 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से मैच जीता दिया. कैमरून ग्रीन 89 रन और एडम जंपा 13 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में मैच को जीत लिया.