×

AUS vs PAK: यासिर शाह के शतक के बावजूद पाक पर मंडरा रहा है पारी की हार का खतरा

मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (335) के तिहरे शतक के दम पर पहली पारी में 589/3 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 1, 2019 6:29 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्‍ट मैच में मेहमान पाकिस्‍तान के खिलाफ पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. ऑलराउंडर यासिर शाह(113) ने बल्‍लेबाजी के दौरान दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हुए शतक जड़ा.

यासिर शतक के बावजूद भी पाकिस्‍तान की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के 589/3 रनों के सामने 302 रन पर ऑलआउट हो गई. पैट कमिंस ने छह विकेट हॉल अपने नाम कर पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी.

पढ़ें:- वार्नर बोले- ज्‍यादा फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेले बिना ही सहवाग ने मेरे लिए भविष्‍यवाणी की थी कि मैं…

मैच में पाकिस्‍तान को फॉलोऑप पर खेलने के लिए मैदान पर दोबारा बल्‍लेबाजी के लिए आना पड़ा. दूसरी पारी के दौरान भी पाकिस्‍तान की स्थिति खास अच्‍छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया में लगातार 13 टेस्ट मैच गंवाने वाला पाकिस्तान रविवार को तीसरे दिन तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन ही बना पाया है. पारी की हार से बचने के लिए पाकिस्‍तान को अब भी 248 रनों की दरकार है.

पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरुआत में दोपहर को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 96 रन से आगे बढ़ायी. यासिर (113) के शतक और बाबर आजम के 97 रन की मदद से उसने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाये. इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया से 287 रन पीछे रह गया.

पढ़ें:- Video: तिहरा शतक जड़ने के बाद डेविड वार्नर ने फैन को तोहफे में दिया हेलमेट

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने पाकिस्तान को फॉलोआन के लिये आमंत्रित किया. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. जोश हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके उन्हें खाता भी नहीं खेलने दिया. स्टार्क ने कप्तान अजहर अली (9) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर स्कोर दो विकेट पर 11 रन कर दिया.

TRENDING NOW

दिन में बारिश का खतरा बना रहा और इससे बीच में व्यवधान भी पड़ा. बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हेजलवुड को बाबर आजम (8) का कीमती विकेट लिया लेकिन बारिश आने से ऑस्ट्रेलिया आगे कहर बरपाना जारी नहीं रख सका.