×

ऑस्ट्रेलिया ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द, अब भारत दौरे और एशेज पर खतरा?

पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - July 6, 2017 1:58 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम © GettyImages
ऑस्ट्रेलियाई टीम © GettyImages

वेतन विवाद का आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर साइडइफेक्ट हो ही गया। वेतन विवाद के चलते ऑस्ट्रेलिया ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम शुक्रवार(7 जुलाई) को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली थी, लेकिन ये दौरा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच असफल बातचीत के बाद रद्द कर दिया गया। बता दें कि बीते कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के बीच सैलरी को लेकर विवाद जारी है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चाहते हैं कि उनका वेतन एक निर्धारित ढांचे के मुताबिक चले लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके पक्ष में नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ए के दक्षिण अफ्रीका ना जाने के बाद एशेज सीरीज पर भी खतरा बढ़ गया है। अगर वेतन विवाद नहीं सुलझा तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के दौरे और फिर एशेज सीरीज का भी बॉयकॉट कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने भी इसकी आशंका जताई है। एलेन बॉर्डर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ए का दौरा रद्द करना बेहद गंभीर बात है। चलो उनका दौरा तो दोबारा हो सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा और एशेज सीरीज में ऐसा हुआ तो इससे बुरा कुछ और नहीं हो सकता। दौरे का बॉयकॉट करना बेहद ही गंभीर बात है।’ ये भी पढ़ें: जीत का ‘चौका’ लगाने के बाद कप्तान मिताली राज का बड़ा बयान

TRENDING NOW

पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है। बॉर्डर ने कहा ‘अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मध्यस्थता चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। अभी ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच मुद्दे पर बातचीत ही नहीं हो रही है। दोनों के अलग विचार हैं और वो आपस में बातचीत भी नहीं कर रहे हैं इससे मामला सुलझेगा नहीं बल्कि और उलझेगा। इसके बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’