×

ऑस्ट्रेलिया का प्रस्तावित इंग्लैंड दौरा 4 सितंबर से होगा शुरू, 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे

ऑस्ट्रेलियाई टीम निजी विमान से इंग्लैंड रवाना होगी और सभी छह मैच साउथम्पटन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की संभावना है

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा 4 सितंबर से शुरू होगा जिसमें जैव सुरक्षित वातावरण में 3 टी20 और इतने ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

कोरोना के बाद पहली बार अभ्यास के लिए 9 बांग्लादेशी क्रिकेटर मैदान में लौटे

‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार दौरे की शुरुआत टी20 श्रृंखला से होगी। टी20 मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 10, 12 और 15 सितंबर को एकदिवसीय मैच होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम निजी विमान से इंग्लैंड रवाना होगी और सभी छह मैच साउथम्पटन और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने की संभावना है। इन दोनों स्थानों पर टीमों, मैच अधिकारियों और प्रसारकों के ठहरने के लिये स्टेडियम से लगे होटल हैं।

ENG vs WI: इंग्‍लैंड ने सस्‍ते में गंवाए दो विकेट, अबतक मिली 219 रन की बढ़त

इन दोनों मैदानों पर ही अभी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हुई। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला भी इन्हीं स्थानों पर खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए पिछले सप्ताह 26 सदस्यीय संभावित टीम का चयन किया था।

trending this week