×

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेंगे मैथ्यू वेड, व्हाइट बॉल फॉर्मेट पर करेंगे फोकस

मैथ्यू वेड क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कहने की तैयारी में हैं. वेड IPL 2024 के पहले 2 मैचों में गुजरात टाइन्स के लिए भी नहीं खेल पाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 15, 2024 3:08 PM IST

होबार्ट। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. शेफील्ड फाइनल यहां 21 मार्च से तस्मानिया और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगा जो वेड के 2012 से शुरू हुए करियर का लाल गेंद का अंतिम मैच होगा.

IPL के पहले 2 मैचों से रहेंगे बाहर

इस मैच के बाद बायें हाथ के बल्लेबाज वेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए गुजरात टाइटन्स से जुड़ जायेंगे. हालांकि वह आईपीएल के पहले दो मैच नहीं खेल पायेंगे क्योंकि लीग का कार्यक्रम शील्ड फाइनल की तारीखों के साथ ही पड़ रहा है.

TRENDING NOW

लिमिटेड फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे वेड

वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट में चार शतक से 29.87 के औसत से 1613 रन बनाये हैं. वेड ने एक बयान में कहा, ‘‘लाल गेंद का क्रिकेट हमेशा ही मेरे लिए शीर्ष और पसंदीदा प्रारूप रहा है. मैंने लंबे प्रारूप की चुनौतियों का पूरा लुत्फ उठाया है, हालांकि मैं ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में सफेद गेंद का क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा. ’’ वेड का अंतिम टेस्ट 2021 में ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ था जिसके बाद एलेक्स कैरी को उनकी जगह शामिल किया गया था.