×

सिडनी टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने संभाली पारी; लंच तक टीम इंडिया 180/4

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक 158 रनों से पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 9, 2021 7:46 AM IST

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक चार विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। पहला सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया 158 रनों से पीछे है और पुजारा 42 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं, वहीं रिषभ पंत 29 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

दिन के खेल की शुरुआत पुजारा-रहाणे ने की थी लेकिन भारतीय कप्तान 22 रन बनाकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस के शिकार बने। जिसके बाद ऑलराउंडर हनुमा विहारी मात्र चार रन बनाकर रन आउट हुए। दिन का पहला सेशन मेजबान टीम के पक्ष में रहा।

मेलबर्न में शतक बनाने वाले रहाणे को 16 रन पर एक जीवनदान मिला जब नाथन लियोन के ओवर में शॉर्ट लेग पर मैथ्यू वेड ने उनका कैच छोड़ा। इसके बाद कप्तान ने आक्रामक शैली से बल्लेबाजी करते हुए लियोन के खिलाफ शानदार छक्का लगाया। लेकिन पैट कमिंस ने अगले ही ओवर में उन्हें बोल्ड किया।

एक साल के बैन के बाद श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजया को मिली गेंदबाजी की अनुमति

कप्तान के आउट होने के बाद पुजारा ने दूसरे छोर से पारी को संभाले रखा और लियोन के खिलाफ लगातार दो बाउंड्री लगाई। जिसके बाद विहारी ने चार रन बनाकर अपना विकेट गंवाया।

TRENDING NOW

विहारी के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने विकेटकीपर बल्लेबाज पंत क्रीज पर उतरे। लंच तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 38 रनों की साझेदारी बन चुकी है।