×

कीवी स्विंग गेंदबाजों को भारत के मुकाबले बेहतर खेलते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज: माइक हेसन

ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के वनडे विश्व कप फाइनल और 2021 के टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 19, 2021 5:09 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने इन दावों को खारिज किया है कि न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया से डरती है हालांकि उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके स्विंग गेंदबाजों को भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर खेल लेते हैं।

न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। इससे पहले 2015 वनडे विश्व कप फाइनल में भी उसे आस्ट्रेलिया ने मात दी थी।

हेसन ने ‘सेन न्यूजीलैंड’ से कहा, ‘‘हम दो बड़े मैचों, 2015 विश्व कप और टी20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़े हैं। हमने उन्हें चैपल हैडली ट्रॉफी में पिछले छह सात साल में कई बार हराया।’’

दूसरी ओर भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है। आखिरी बार 2003 विश्व कप में सौरव गांगुली की कप्तानी में आखिरी बार भारतीय टीम ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को मात दी थी।

उसके बाद टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में वो न्यूजीलैंड से हारी। वनडे विश्व कप 2019 में भी उसे न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराया।

TRENDING NOW

हेसन ने कहा, ‘‘हमने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया हमारे स्विंग गेंदबाजों को बखूबी खेल लेता है जो भारतीय बल्लेबाज उतने बेहतर ढंग से नहीं कर पाते। बस यही बात है, कोई डर वगैरह नहीं है।’’