×

AUSvNZ 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 71 रन से रौंदा, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे

न्यूजीलैंड के पास सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 13, 2020 5:51 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के खाली पड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को शुक्रवार को पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 71 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और उसकी टीम को सात विकेट पर 258 रन ही बनाने दिए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि कीवी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया और उसकी पूरी टीम को 41 ओवर में 187 रन पर समेट दिया।

तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को मिली बड़ी राहत, कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने से रोक दिया था। ऐसे में खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में ही अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया।

तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को अलग-थलग रखा गया

यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को बीमार होने के कारण अलग थलग रखा गया था। उनका कोरोना वायरस के लिये परीक्षण किया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी और वह अपने साथियों से मिलने वापस मैदान में पहुंचे।

फिंच ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी 

एरोन फिंच के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया एक समय 300 से अधिक स्कोर बनाने की स्थिति में दिख रहा था। डेविड वॉर्नर (67) और फिंच (60) ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने मार्नस लाबुशेन की 52 गेंदों पर 56 रन की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

न्यूजीलैंड के पास सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए। न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।

Coronavirus: इंग्‍लैंड ने बीच में ही रद्द किया श्रीलंका दौरा, शुरू की वापस लौटने की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत मनोबल बढ़ाने वाली रही क्योंकि उसने दक्षिण अफ्रीका और भारत के हाथों अपने पिछले पांच वनडे मैच गंवाये थे। उसकी तरफ से पैट सिमन्स ने 25 रन देकर तीन और आलराउंडर मिशेल मार्श ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये। एडम जंपा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।

सैंटनर और सोढ़ी ने क्रमश: 2 और 3 विकेट लिए 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने स्पिनर मिशेल सैंटनर (34/2) और ईश सोढ़ी (51/3) की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को फिंच और वॉर्नर से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

फिंच का भाग्य ने भी साथ दिया लेकिन वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। लॉकी फर्गुसन (60 रन देकर दो) ने वार्नर को मिडऑन पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। सैंटनर ने इसके बाद फिंच को विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच कराया।

TRENDING NOW

सैंटनर ने स्टीव स्मिथ (14) को भी बोल्ड किया जबकि शुरू में महंगे साबित हुए लेग स्पिनर सोढ़ी ने इसके बाद अगले तीन विकेट लिए।