×

तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को मिली बड़ी राहत, कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं

इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को स्थानीयसमयानुसार रात आठ बजे रिपोर्ट नेगेटिव आने के बारे में बताया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 13, 2020 5:07 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण शुक्रवार को ‘नेगेटिव’ पाया गया जिससे उनका टीम में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया। वह गले में दर्द के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे।

Coronavirus: इंग्‍लैंड ने बीच में ही रद्द किया श्रीलंका दौरा, शुरू की वापस लौटने की तैयारी

दाएं हाथ का तेज गेंदबाज रिचर्डसन इस सप्ताह के शुरू में दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वापस लौटा था। उन्होंने गुरुवार को चिकित्सा दल को गले में दर्द होने की सूचना दी। इसके बाद उनका कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था।

रिचर्डसन के लिए यह राहत की बात है कि परीक्षण से पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। इसके बाद वे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड चले गये जहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे चल रहा है।

क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केन रिचर्डसन कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। उनका कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण ‘नेगेटिव’ रहा।’

इसमें कहा गया है, ‘उन्हें ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार रात आठ बजे रिपोर्ट नेगेटिव आने के बारे में बताया गया। उन्हें होटल के कमरे में अलग थलग रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिये एससीजी की अनुमति दी गई।’

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय बोर्ड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार चल रहा है और इसलिए रिचर्डसन को अलग थलग रखा गया।

Coronavirus Effect: पीएसएल बीच में ही छोड़कर स्‍वदेश लौटेंगे मोइन अली-जेसन रॉय सहित ये खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ‘हमारा चिकित्सा दल इसे गले में विशेष संक्रमण के तौर पर ले रहा है लेकिन हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं जिसके तहत हमें केन को टीम के अन्य सदस्यों से अलग रखना होगा और उचित परीक्षण करवाने होंगे।’

TRENDING NOW

रिचर्डसन को आईपीएल 2020 की नीलामी में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।