×

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड चैपल-हेडली सीरीज रद्द

यह पांबदी रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी जिससे अगर न्यूजीलैंड की टीम पूरी श्रृंखला खेलने के लिये रूकती है तो उसे 14 दिन तक पृथक रहना होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 14, 2020 1:20 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल-हैडली वनडे श्रृंखला के बचे हुए दो मैच शनिवार को रद्द कर दिये गये क्योंकि मेहमान टीम को कोरोना वायरस महामारी के चलते यात्रा संबंधित नई पांबदियों से बचने लिये जल्दी स्वदेश रवाना होना होगा।

मुझे हैरानी होगी अगर जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा : चेतेश्वर पुजारा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘न्यूजीलैंड सरकार की ताजा यात्रा पांबदियों को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सलाह दी गयी कि न्यूजीलैंड टीम तुरंत स्वदेश लौट जाएगी।’

इसके अनुसार, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट भविष्य में दोनों श्रृंखला खेलने का मौका हासिल करने के लिये मिलकर काम करेंगे।’

शनिवार को पता चला है कि न्यूजीलैंड सरकार ने अपनी सीमा पर पाबंदियां कड़ी कर दी हैं और कहा कि जो ऑस्ट्रेलिया से देश में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से खुद को 14 दिन तक अलग रहना होगा।

रणजी में 67 विकेट लेकर सौराष्ट्र को चैंपियन बनाने वाले उनादकट बोले-अब टीम इंडिया में वापसी पर नजर

यह पांबदी रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी जिससे अगर न्यूजीलैंड की टीम पूरी श्रृंखला खेलने के लिये रूकती है तो उसे 14 दिन तक पृथक रहना होगा।

श्रृंखला का पहला वनडे खाली स्टेडियम में खेला गया था।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुलासा किया है कि तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को गले में दर्द के कारण साथियों से अलग रखा गया है और उनका ऐहतियाती कोविड-19 परीक्षण कराया गया है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।