×

बैन झेल रहे कैमरून बैनक्रॉफ्ट को मिली खुशखबरी, यहां खेलने की मिली इजाजत

बॉल टेंपरिंग विवाद के सामने अपने के बाद स्‍टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनकॉफ्ट पर लगया गया था बैन।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 14, 2018 10:06 PM IST

बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट को भी क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है। वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के क्लब से क्रिकेट खेलेंगे। यहां 16 वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर क्रिकेट क्लबों की आम बैठक में यह फैसला लिया गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-in-the-innings-18th-over-batsman-hits-most-runs-712139″][/link-to-post]

केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीनों का बैन लगा था। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के तत्कालिन कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर को भी एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। इन दोनों को भी हाल में क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमित मिल गई है।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर क्रिकेट क्लब के नियमों को मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाया गया बैन क्लब क्रिकेट में भी मान्य होता है। हालांकि न्यू साउथ वेल्स जैसे राज्यों में सीए का प्रतिबंध क्लब क्रिकेट में लागू नहीं होता इसलिए स्मिथ और वार्नर को बैन के बाद भी खेलने की अनुमति मिल गई। बैनक्रॉफ्ट पर लगा बैन इसी साल दिसंबर में खत्‍म हो रहा है। इसके बाद वह पर्थ स्कोचर्स और राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

TRENDING NOW

बता दें कि मैच के दौरान बैंनक्रॉफ्ट की वीडियो कैमरे में कैद हुई थी। जिसमें उनके हाथों में सैंडपेपर था। सोशल मीडिया पर बॉल टेंपरिंग करने और चीटिंग कर मैच जीतने का प्रयास करने के आरोप लगने के बाद स्‍टीवन स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी गलती स्‍वीकार कर ली थी। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्‍ट्र‍ेलिया ने स्मिथ, वार्नर और बैनक्रॉफ्ट पर बैन लगाया।