×

BAN vs WI: मोमिनुल हक का शतक, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 395 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश दौरे पर गई वेस्टइंडीज का बुरा प्रदर्शन जारी है. वनडे में क्लीन स्वीप के बाद उसके ऊपर पहले टेस्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 6, 2021 6:08 PM IST

बांग्लादेश दौरे पर गई वेस्टइंडीज की टीम काफी मुश्किल समय से गुजर रही है. वनडे सीरीज में 0-3 से सफाए के बाद 2 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भी उस पर हार का संकट गहराता दिख रहा है. मेजबान बांग्लादेश ने अपने कप्तान मोमिनुल हक के 10वें टेस्ट शतक और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की शानदार फॉर्म की बदौलत शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम पर अपना शिकंजा कस लिया है. विंडीज के सामने 395 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य है. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक उसने 110 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. ये तीनों विकेट मेहदी हसन (52 रन देकर 3 विकेट) ने चटकाए.

दिन का खेल खत्म होने के समय पदार्पण करने वाले दो खिलाड़ी कायल मायर्स (37*) और क्रूमा बोनर (15*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 47 रन से खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 223 बनाकर घोषित की, जिसमें लिटन दास ने अपने कप्तान के साथ अहम भूमिका अदा की. दास ने 69 रन बनाये और 5वें विकेट के लिये मोमिनुल के साथ 133 रन की भागीदारी निभाई. इस बीच मोमिनुल ने 115 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

इससे वह बांग्लादेश के लिये सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए और इस तरह उन्होंने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को पछाड़ दिया, जिनके नाम 9 शतक हैं. यह उनका चटगांव में 7वां सैकड़ा था. मोमिनुल और दास तेजी से रन बनाने की कोशिश में पांच गेंद के अंदर आउट हो गए. इसके बाद बांग्लादेश ने पारी घोषित कर दी.

TRENDING NOW

ऑफ स्पिनर रहकीम कार्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (20) और जॉन कैम्पबेल (23) लगातार ओवरों में मेहदी हसन की गेंदों का शिकार बने. मेहदी हसन ने फिर शायने मूसले को भी 12 रन पर आउट कर दिया जिससे वेस्टइंडीज ने 59 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बोनर और मायर्स की जोड़ी ने दिन का खेल खत्म होने तक चौथे विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी कर ली है.