This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BAN vs WI: रोमांचक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश (BAN vs WI) को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 17 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में मेजबान देश का 2-0 से सफाया कर दिया. मेहमान टीम ने बांग्लादेश को 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश (West Indies beat Bangladesh) की टीम 213 रनों पर ही ऑल...
Written by India.com Staff
Last Published on - February 14, 2021 6:26 PM IST

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश (BAN vs WI) को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 17 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में मेजबान देश का 2-0 से सफाया कर दिया. मेहमान टीम ने बांग्लादेश को 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश (West Indies beat Bangladesh) की टीम 213 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और उसने 17 रन से यह मैच और सीरीज दोनों गंवा दिए. पहली पारी में 409 रन बनाने वाली विंडीज अपनी दूसरी पारी में मात्र 117 रन पर ही सिमट गई थी.
लेकिन बांग्लादेश की टीम 231 रन का लक्ष्य हासिल करने से चूक गई. विदेशी जमीन पर साल 2017 के बाद विंडीज की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है. बांग्लादेश की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से कॉर्नवेल (Rahkeem Cornwall) ने 105 रन देकर 4 विकेट, जोमेल वारिकेन (Jomel Warrican) ने 47 रन देकर 3 विकेट और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने 25 रन देकर 3 विकेट झटके.
बांग्लादेश की पारी में इकबाल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अंत में हालांकि मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. बांग्लादेश के बल्लेबाज एक भी बड़ी साझेदारी करने में असफल रहे.
बांग्लादेश की ओर से इकबाल के अलावा हसन ने 56 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31, कप्तान मोमिनुल हक ने 26, विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने 22, मुशफिकुर रहमान ने 14 और नईम हसन ने 14 रन बनाए. इससे पहले वेस्टइंडीज ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था.
TRENDING NOW
इनपुट: IANS