×

BPL: मोहम्‍मद सैफुद्दीन ने कोमिला विक्‍टोरियंस को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत

इस जीत के साथ कोमिला विक्‍टोरियंस की अंतिम चार में जगह लगभग सुनिश्चित हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 1, 2019 7:34 PM IST

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सैफुद्दीन की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोमिला विक्‍टोरियंस ने बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में ढाका डायनामाइट्स को 1 रन से हरा दिया।

पढ़ें: रणतुंगा की भविष्‍यवाणी- विश्व कप में पहले दौर से आगे नहीं जा पाएगा श्रीलंका

इसके साथ ही ढाका के शेर ए बांग्‍ला स्‍टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में कोमिला विक्‍टोरियंस ने जीत का सिलसिला जारी रखा।

इस लो स्‍कोरिंग मुकाबले में ढाका को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी। वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (नाबाद 30 रन, 23 गेंद) मैच को काफी नजदीक ले गए और ढाका को आखिरी गेंद पर अब 6 रन की दरकार थी।

पढ़ें: वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कायम करने के बाद मिताली बोलीं- 200 महज आंकड़ा है

सैफुद्दीन ने आखिरी गेंद यॉर्कर फेंकी जिसपर रसेल बड़ा शॉट लगाने में असफल रहे और डायनामाइट को शानदार जीत मिल गई। रसेल ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया जो जीत के लिए नाकाफी था।

मैन ऑफ द मैच सैफुद्दी ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में 22 रन देकर चार विकेट निकाले। प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही विक्‍टोरियंस की अंतिम चार में जगह लगभग सुनिश्चित हो गई है।

कोमिला ने ओपनर तमीम इकबाल के सबसे अधिक 38 रन की बदौलत 127 रन बनाए थे। ढाका डायनामाइटस की ओर से तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने चार जबकि सुनील नारायण और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

TRENDING NOW

128 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी शाकिब की कप्‍तानी वाली टीम ढाका डायानामाइटस 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। कोमिला की ओर से मेहदी हसन ने दो जबकि वहाब रियाज, मोशरफ हुसैन और शाहिद आफरीदी ने 1-1 विकेट झटका।