×

Bangladesh vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कप्तान Aaron Finch हुए दौरे से बाहर

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप की प्राथमिकता को देखते हुए आरोन फिंच बांग्लादेश दौरे से स्वदेश वापस लौटेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 25, 2021 6:14 PM IST

Bangladesh vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष दौरे और बांग्लादेश के साथ आने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिंच को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं.

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप की प्राथमिकता को देखते हुए फिंच स्वदेश वापस लौटेंगे और 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड को पूरा करने के बाद उनकी सर्जरी हो सकती है.

फिंच ने कहा, “मुझे दुख है कि मैं घर वापस लौट रहा हूं. बांग्लादेश जाने से बेहतर यही होगा क्योंकि मैं वहां खेल नहीं पाऊंगा. जरूरत पड़ने पर मेरी सर्जरी हो सकती है जिसके बाद विश्व कप को देखते हुए रिकवरी भी शुरू करनी है.”

TRENDING NOW

फिंच टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लान के मुख्य खिलाड़ी हैं. चयनकर्ताओं के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चिंता यह है कि फिंच की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान कौन संभालेगा?