×

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में आउट होते ही 'स्पेशल' बन गए हाशिम आमला

पहली पारी में हाशिम आमला ने लगाया 27वां टेस्ट शतक, 137 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - September 29, 2017 7:39 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

द.अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया। हाशिम आमला ने अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक लगाया। इस शतक के साथ ही उन्होंने ने द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली, जिनके नाम भी 27 शतक थे। वैसे आपको बता दें हाशिम आमला ने शतक के अलावा एक और बेहद ही अनोखा आंकड़ा अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ 137 रन पर आउट होते ही वो स्पेशल बल्लेबाज बन गए।


70,000वां टेस्ट विकेट बने हाशिम आमला
हाशिम आमला ने अपना विकेट शफीउल इस्लाम की गेंद पर खोया। आपको बता दें हाशिम आमला टेस्ट क्रिकेट का 70,000वां विकेट थे। खास बात ये भी है कि इससे पहले भी हाशिम आमला इस तरह के बेमिसाल आंकड़े का हिस्सा बन चुके हैं। साल 2010 में जब हाशिम आमला आउट हुए थे तो वो टेस्ट क्रिकेट का 60,000वां विकेट थे। 2016 में जब हाशिम आमला आउट हुए थे तो वो टेस्ट क्रिकेट का 10000 वां विकेट थे जो कि एलबीडब्ल्यू के तौर पर गिरा था। रविचंद्रन अश्विन ने वूस्टरशर को बनाया चैंपियन, डिविजन-2 का खिताब जीता

TRENDING NOW

पोचफस्टरूम टेस्ट में द.अफ्रीका का विशाल स्कोर
पोचफस्टरूम में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में द.अफ्रीका ने 3 विकेट पर 496 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। द.अफ्रीका के लिए ओपनर डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 199 रन बनाए। वो सिर्फ एक रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए। आमला-एल्गर के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे एडेन मार्कराम ने भी 97 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सिर्फ मुस्तफिजुर रहमान और शैएफुल इस्लाम 1-1 विकेट ले सके।