×

रविचंद्रन अश्विन ने वूस्टरशर को बनाया चैंपियन, डिविजन-2 का खिताब जीता

डरहम की 137 रन से हार, अश्विन ने लिए 5 विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - September 29, 2017 6:00 PM IST

TRENDING NOW

© IANS
© IANS

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन भले ही वनडे टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी की तूती बोल रही है। अश्विन ने अपनी फिरकी के दम पर वूस्टरशर को काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 का विजेता बना दिया। डरहम के खिलाफ मुकाबले में आर अश्विन ने 5 विकेट झटक कर वूस्टरशर को 137 रनों से जीत दिला दी। अश्विन की गेंदबाजी की बदौलत वूस्टरशर ने 14 साल बाद डिविजन खिताब जीता।

डरहम को जीत के लिए 370 रन की जरूरत थी, लेकिन अश्विन की फिरकी के आगे उसकी एक नहीं चली। अश्विन ने सिर्फ 95 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अश्विन ने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी जबर्दस्त योगदान दिया। अश्विन ने डरहम के खिलाफ 82 रनों की अहम पारी भी खेली। अश्विन ने वूस्टरशर के लिए खेले 4 मुकाबलों में कुल 29 विकेट लिए और चारों ही मुकाबलों में वूस्टरशर ने जीत हासिल की। वूस्टरशर डिविजन-2 की अंक तालिका में टॉप पर रहा, जिसके बाद अब उसका प्रमोशन डिविजन-1 में हो गया है। [ये भी पढ़ें: नई मुसीबत में फंसे बेन स्टोक्स, विकलांग बच्चे का उड़ाया मजाक: देखिए सनसनीखेज वीडियो]

काउंटी में अश्विन चमके, पुजारा फ्लॉप
आपको बता दें काउंटी क्रिकेट में आर अश्विन का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा। उन्होंने 4 मुकाबलों में कुल 29 विकेट तो झटके ही साथ ही उन्होंने 6 पारियों में 42.8 के औसत से 214 रन भी बनाए। वहीं बात करें चेतेश्वर पुजारा की, तो उन्होंने 12 पारियों में सिर्फ 27.75 के औसत से 333 रन ही बनाए। साफ है विराट कोहली की टीम ने भले ही आर अश्विन को आराम का नाम देकर टीम से बाहर किया हुआ है लेकिन अश्विन अपनी जबर्दस्त गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को आराम नहीं करने दे रहे हैं।