This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Bangladesh vs Sri Lanka, 1st ODI: Mushfiqur Rahim ने खेली दमदार पारी, बांग्लादेश ने सीरीज में बनाई लीड
पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर मेजबान बांग्लादेश ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है.
Written by India.com Staff
Last Published on - May 23, 2021 9:06 PM IST

Bangladesh vs Sri Lanka, 1st ODI: बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में 23 मई को पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 33 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मुकाबलों की शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवाकर 257 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका 48.1 ओवर में महज 224 रन पर सिमट गई.
बांग्लादेश की ओर से कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 52 रन की पारी खेली. इसके बाद मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने महमदुल्लाह (Mahmudullah) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 109 रन जुटाए. रहीम 87 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 84, जबकि महमदुल्लाह 54 रन बनाकर आउट हुए.
🏏 84 runs off 87 balls
🏏 Four fours and a six
Mushfiqur Rahim is the Player of the Match in the first #BANvSL ODI ✨ pic.twitter.com/UB0nUX5xGp
— ICC (@ICC) May 23, 2021
इसके अलावा अफीफ हुसैन ने 27, जबकि सैफुद्दीन ने नाबाद 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. दोनों नाबाद पवेलियन वापस लौटे. विपक्षी टीम की ओर से धनजंय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में श्रीलंका ने 97 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 60 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन श्रीलंका को जीत नहीं दिला सके. बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान को 3 विकेट हाथ लगे.
☝️ Mehidy Hasan – 4/30
☝️ Mustafizur Rahman – 3/34
A superb bowling performance helps Bangladesh bowl Sri Lanka out for 224 and register a 33-run victory in the first ODI 👏#BANvSL | https://t.co/60AZVDJXkN pic.twitter.com/lpcczXSfwO
— ICC (@ICC) May 23, 2021
TRENDING NOW
दोनों टीमों के बीच अब शृंखला के शेष दो मुकाबले 25 और 28 मई को इसी स्टेडियम में खेले जाने हैं. भारतीय समय के अनुसार ये मुकाबले दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू होंगे. श्रीलंका को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा.