×

शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप बोले- आखिर तक बल्‍लेबाजी करना चाहता था

सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को सिल्‍हट में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 12, 2018 5:06 PM IST

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलकर वेस्‍टइंडीज को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज शाई होप  अपनी शानदार पारी से बेहद खुश हैं।

ढाका के शेर ए बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडिम में मंगलवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में विंडीज ने बांग्‍लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

पढ़ें: ‘शायद यह भारतीय इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक’

सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को सिल्‍हट में खेला जाएगा। होप ने 144 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाए। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के बाद होप ने कहा, ‘ अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। मैं इससे बहुत खुश हूं। मैंने लंबी बारी खेलने की ठान ली थी। मैच सोच रहा था कि मुझसे जितना संभव हो सकेगा मैं आखिर तक बल्‍लेबाजी करता रहूंगा। नतीजतन हम जीतने में सफल रहे। मैंने कीमो पॉल से कहा था कि हमें लंबे समय तक बल्‍लेबाजी करनी है। शुरू में विकेट आसान नहीं था। गेंद ठीक से बल्‍ले पर नहीं आ रही थी।’

पढ़ें: तेज गेंदबाजों को घुड़दौड़ के घोड़ों की तरह बचाने की जरूरत : भरत अरूण

कीमो पॉल ने 31 गेंदों पर 18 रन बनाए। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज टीम ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट पर जीत दर्ज कर ली।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश की ओर से ओपनर तमीम इकबाल (50), मुशफिकुर रहीम (62) और शाकिब अल हसन (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली।