×

भारत की नकल करो… बदहाल पाकिस्तान क्रिकेट को पूर्व खिलाड़ी बासित अली की सलाह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के घरेलू क्रिकेट के मॉडल को कॉपी करना चाहिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 29, 2024 2:25 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बहुत अच्छी नहीं है. पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे वक्त पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भारत से सीखने की राय दी है. अली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अपने खेल को सुधारने के लिए पाकिस्तान को भारत के घरेलू सिस्टम की नकल करनी चाहिए. पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

यह बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली टेस्ट जीत थी. पाकिस्तान की हार के बाद मुल्क के पूरे क्रिकेट ढांचे पर सवाल उठने लगे. फैंस ने नई प्रतिभाएं तलाशने में असफल रहने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खुलकर कहा था कि उनके पास खिलाड़ी चुनने के लिए बहुत बड़ा पूल नहीं है. यानी पाकिस्तान में प्रतिभाओं का भी अकाल है.

अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘टेस्ट सीरीज के बाद चैंपियंस कप का एक वनडे-टूर्नमेंट होगा. पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सिस्टम कॉपी किया है. भारत हमारे बिलकुल पड़ोस में है. प्लीज उनका सिस्टम भी कॉपी करें. आपको नकल के लिए भी अक्ल चाहिए होती है. आप सिर्फ भारत को कॉपी कीजिए.’

उन्होंने दलीप ट्रॉफी के आयोजन पर भारत की तारीफ की. वे अपनी बुनियाद मजबूत करने में लगे हैं. और यही उनकी कामयाबी का एक कारण है.

अली ने कहा, ‘दलीप ट्रॉफी शुरू होनी चाहिए. क्या यह टी20 या वनडे टूर्नमेंट है? यह चार दिन का टूर्नमेंट है. वे अपनी बुनियाद मजबूत रखने पर ध्यान दे रहे हैं. और इसी वजह से वे इतने कामयाब हैं.’

इस बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए कलाई के स्पिनर अबरार अहमद और ऑलराउंडर आमिर जमाल को शामिल किया है. पाकिस्तान की टीम अपनी घरेलू धरती पर आखिरी टेस्ट मैच 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था.

TRENDING NOW

पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हार मिली. और अब उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम इस हार को टालना चाहेगी. सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह मैच भी रावलपिंडी में खेला जाएगा.