×

बिग बैश लीग: ट्रेविस हेड की कप्तानी पारी की मदद से एडिलेड स्ट्राइकर ने मेलबर्न स्टार्स को 8 विकेट से हराया

ट्रेविस के साथ एलेक्स कैरे ने भी अर्धशतक लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 9, 2018 5:48 PM IST

ट्रेविस हेड की 53 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए मेलबर्न स्टार्स को 8 विकेट से मात दी। मैन ऑफ द मैच रहे हेड ने 32 गेंदों में 53 रन जड़ दिए। साथ ही सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरे ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से एडिलेड स्ट्राइकर ने केवल 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टोइनिस को पारी की शुरुआत करने भेजा। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टोइनिस ने तो शानदार बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर पर विकेटों का सिलसिला जारी रहा। मैच के दूसरे ओवर में माइकल नेसेर की गेंद पर बेन डंक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए केविन पीटरसन भी 5 रन बनाकर तीसरे ओवर में राशिद खान का शिकार बने।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kl-rahul-ajinkya-rahane-and-ishant-sharma-sweat-it-out-in-nets-before-2nd-test-against-south-africa-676953″][/link-to-post]

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंड्सकॉम्ब भी 1 रन बनाकर छठें ओवर में बेन लॉफलिंग की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला। आठवें ओवर में राशिद खान ने स्टोइनिस को 39 रन पर आउट कर एडिलेड टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि यहां से मैक्सवेल की धमाकेदार पारी शुरू हुई। बिग शो के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने 39 गेंदो में 153 की स्ट्राइक रेट ने 60 रन ठोंक दिए। मैक्सवेल की पारी की मदद से मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवरमें 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dale-steyn-my-goal-is-to-get-fit-before-series-against-australia-676919″][/link-to-post]

152 का लक्ष्य एडिलेड स्ट्राइकर के लिए ज्यादा बड़ा नहीं था, जीत हासिल करने के लिए मेलबर्न स्टार्स टीम को लगातार विकेटों की जरूरत थी लेकिन ऐसा करने में वो नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरे और जैक वेदरफील्ड ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की साझेदारी बनी। स्टार्स को पहला विकेट सातवें ओवर में मैक्सवेल ने दिलाया, जब जैक ओवर की पांचवीं गेंद पर बाहर निकलकर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हुए। इसके बाद कप्तान ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला।

TRENDING NOW

हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अर्धशतक पूरा करने के बाद हेड 16वें ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के कोशिश में आउट हो गए। हेड के आउट होने के बाद कॉलिन इंग्राम ने स्ट्राइकर को जीत तक पहुंचाया। 15 रनों की छोटी सी पारी में मेलबर्ल स्टार्स के फील्डर्स ने दो बार इंग्राम का कैच छोड़ा। 19वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाकर इंग्राम ने मैच खत्म किया।