×

Asia XI vs World XI: कोरोनावायरस के चलते अनिश्चित काल के लिए सीरीज स्‍थगित

भारत की तरफ से केएल राहुल, रिषभ पंत का एशिया एलेवन की तरफ से खेलना तय था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2020 9:51 AM IST

चीन से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में है. पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में हाल ही में तीन मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर होने वाली एशिया इलेवन बनाम वर्ल्‍ड इलेवन (Asia XI vs World XI) टी20 सीरीज को स्‍थगित कर दिया गया है.

इस सीरीज के दौरान दो टी20 मुकाबले 21 और 22 मार्च को खेले जाने थे. भारत की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul), रिषभ पंत (Rishabh Pant) का एशिया इलेवन की तरफ से खेलना तय था। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की घोषण बीसीसीआई ने अबतक नहीं की थी.

पढ़ें:- ‘रवींद्र जडेजा भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर, अश्विन नहीं कर पाए गेंदबाजी में सुधार’

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “हमारे पास दो विकल्प थे. हमें 18 को कॉन्सर्ट आयोजित करना था. हमारे पास शुरुआत में इसे छोटे स्तर पर आयोजित करने की योजना थी, लेकिन हमने इसे भव्य तरीके से आयोजित करने का फैसला किया था. इसलिए हमने इसे अभी ना करने का फैसना लिया. यह कॉन्सर्ट अब 18 मार्च को नहीं होगा. जब स्थिति में सुधार होगी तब इसका आयोजन करेंगे.”

पढ़ें:- IND vs SA, 1st ODI: जानें कब और कहां देखें धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे मुकाबला

TRENDING NOW

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, “हम आगामी महीनों में स्थिति की समीक्षा करेंगे. तब तक के लिए इसे स्थगित किया जाता है. हम 21 और 22 मार्च को इन दो मैचों का आयोजन करने में भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि खिलाड़ी आएंगे और वे यहां खेलेंगे लेकिन इस समय हमने इन दो मैचों को भी स्थगित करने का फैसला किया है.