×

एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की मिली अनुमति, इस टूर्नामेंट में लागू होगा नियम

बीसीसीआई ने कहा कि पहले चरण में उन मैच स्थलों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच खेले जाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 9, 2023 1:00 PM IST

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 प्रारूप में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की अनुमति दे दी है. बीसीसीआई ने शनिवार को यह घोषणा की, यह फैसला शुक्रवार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में लिया गया.

एक ओवर में दो बाउंसर की अनुमति

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रति ओवर में दो बाउंसर की अनुमति देने का फैसला किया है. अभी तक कोई भी गेंदबाज प्रति ओवर एक बाउंसर ही कर सकता था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का नियम भी लागू होगा.

10 स्टेडियम का होगा नवीनीकरण

बोर्ड ने इसके साथ ही देशभर के स्टेडियमों का नवीनीकरण करने का भी फैसला किया है क्योंकि उनमें आम सुविधाओं की कमी है. बयान के अनुसार पहले उन 10 स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें विश्व कप के मैच खेले जाने हैं, इसके बाद बाकी स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा.

Sourav Ganguly की भविष्यवाणी, यह टीमें वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी

बीसीसीआई ने कहा कि पहले चरण में उन मैच स्थलों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच खेले जाएंगे, यह कार्य विश्वकप शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा, दूसरे चरण में अन्य स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा.

बीसीसीआई की बैठक में लिए गए अन्य फैसले:

बीसीसीआई अब पुरुष और महिला टीम को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए चीन भेजेगी. वर्ल्ड कप में जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है. उन्हें ही सिर्फ चुना जाएगा.

टी-20 लीग में खिलाड़ियों के भाग लेने की आशंका को देखते हुए बीसीसीआई अपने क्रिकेटरों के लिए जल्द ही एक पॉलिसी लाने जा रहा है. यह पॉलिसी बड़े अधिकारियों द्वारा बनाई जाएगी. बीसीसीआई अब कूलिंग ऑफ पीरियड लागू करने जा रहा है.

TRENDING NOW

एकदिवसीय विश्वकप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. मैच दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.