×

राजस्‍थान के पूर्व डीजीपी को बीसीसीआई ने बनाया एंटी करप्‍शन यूनिट का प्रमुख

अजीत सिंह दिल्‍ली के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार की जगह लेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 31, 2018 6:52 PM IST

बीसीसीआई ने राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह को आज एंटी करप्‍शन यूनिट (एसीयू) का प्रमुख बना दिया। वो दिल्ली पुलिस के पूर्व महानिदेशक नीरज कुमार की जगह लेंगे। नीरज कुमार 31 मई 2018 तक एसीयू के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। अजीत सिंह राजस्थान काडर के 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी है जो पिछले साल 30 नवंबर को रिटायर्ड हुए थे। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘ इंडियन पुलिस सर्विस में लगभग 36 साल की सेवाएं देने वाले सिंह को एंटी करपशन, इंटेलिजेंस और पुलिस एडमिनिस्‍ट्रेशन का अनुभव है।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-to-monitor-workload-of-top-50-indian-players-during-ipl-697355″][/link-to-post]

वो आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्‍वाटर में अपना कार्यभार संभालेंगे। नीरज कुमार को 31 मई 2018 तक एंटी करप्‍शन यूनिट के सलाहकार के रूप में बनाए रखा गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल के पिछले सीजन की तरह आने वाले सीजन में भी आईसीसी एंटी करप्‍शन यूनिट की सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई और आईसीसी आईपीएल में उच्चतम स्तर के मानढंड बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’’

आईपीएल-11 सात अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ी इन दिनों नेट्स में पसीना बहा रहे हैं।  इस आईपीएल में दो साल के बैन के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम वापसी कर रही है। दोनों टीमों पर स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दो साल के लिए बैन कर दिया था।  मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी के पास चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी है। इसी तरह विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कप्‍तानी करेंगे। आर. अश्‍विन के पास किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम की कमान है। दिनेश कार्तिक को इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी दी गई है। मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के पास है। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का सेनापति गौतम गंभीर को बनाया गया है।

TRENDING NOW

(पीटीआई इनपुट के साथ)