×

IPL 2025 के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, BCCI इस दिन करेगी ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बीसीसीआई जल्द इसकी घोषणा कर सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 10, 2025 11:25 PM IST

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के समापन के बाद से फैंस इसके शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत होनी है. इस लीग की शुरुआत और इसके शेड्यूल को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.

स्पोर्ट्स तक से अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल के ऐलान की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. वहीं इसके शेड्यूल की घोषणा अगले एक हफ्ते के अंदर किया जा सकता है. ऐसे में फैंस को अगले हफ्ते तक अपनी चहेती लीग का पूरा शेड्यूल मिल जाएगा.

दो टीम अपने घर से बाहर भी खेलेगी मुकाबला

शेड्यूल के अलावा एक और बड़ी जानकारी भी सामने आ रही है. दरअसल, स्पोर्ट्स तक के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 सीजन में अपने दो होम मैच वाइजैग में जाकर खेलते हुए नजर आएगी. दिल्ली के अलावा राजस्थान रॉयल्स भी दो मुकाबले अपने घर से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. हालांकि राजस्थान किस वेन्यू पर मैच खेलेगी. फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है.

इससे पहले कुछ दिन समय पहले राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 की शुरुआत को लेकर बड़ा बयान दिया था. राजीव शुक्ला ने कहा था कि इस लीग की शुरुआत 21 मार्च से होगी. वहीं इसका खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के पहले दो प्लेऑफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं खिताबी मुकाबला और दूसरा प्लेऑफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

TRENDING NOW

खिताब बचाने उतरेगी केकेआर

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था. केकेआर ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. अब केकेआर इस बार अपना खिताब बचाने उतरेगी. हालांकि टीम की कप्तानी कौन करेगा अभी तक यह साफ नहीं है क्योंकि पिछले बार के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स में चले गए हैं और पंजाब कि कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.