×

आईपीएल के दौरान टॉप 50 भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रखेगा बीसीसीआई

लंबे दौरों के कारण खिलाड़ियों की फिटनेस सही रखने के लिए बीसीसीआई ने लिया अहम फैसला

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 31, 2018 5:33 PM IST

बीसीसीआई सात हफ्ते तक चलने वाले आईपीएल के दौरान भारत के टॉप 50 क्रिकेटरों पर कार्यभार का आकलन करेगा। साथ ही उनके कार्यभार और चोट का डाटाबेस तैयार करेगा ताकि उन्हें बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए तरोताजा रखा जा सके। पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंधन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल बनाने जा रहा है, जिन्हें आने वाले सालों में मजबूत प्रदर्शन और फिटनेस निगरानी प्रणाली के अंतर्गत लाया जायेगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-to-monitor-workload-of-top-50-indian-players-during-ipl-697355″][/link-to-post]

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘हां, इसकी योजना तैयार है। हम 50 खिलाड़ियों का डाटाबेस तैयार करना चाहते हैं। इन 50 खिलाड़ियों में 27 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी ( मोहम्मद शमी को दोबारा शामिल कर लिया गया) हैं और इसमें 23 अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा। आईपीएल के दौरान इन खिलाड़ियों की छंटनी की जायेगी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत के इंग्‍लैंड दौरे से शुरू होकर राष्ट्रीय टीम का इंग्लैंड में 2019 विश्व कप तक कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा। जो खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके कार्यभार पर निगरानी रखी जायेगी, साथ ही उनके फिटनेस स्तर के विभिन्न मापदंडों को देखा जायेगा। अगर वे जरूरी फिटनेस स्तर हासिल नहीं कर पाते हैं तो भारत या भारत ए की टीमों के लिये उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा। फिजियो पैट्रिक फरहार्ट राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी( एनसीए) में उनका आकलन करेंगे।’’

TRENDING NOW

इसका खाका तैयार हो गया है और एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति इन 23 खिलाड़ियों के चयन में बड़ी भूमिका अदा करेगी। बीसीसीआई ने इससे पहले आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाजों के कार्यभार के आकलन के लिये योजना बनायी थी जिसमें हर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी के नेट पर ओवर फेंकने की संख्या सीमित थी। अगले नौ महीनों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बड़े दौरे शामिल हैं और साथ ही वनडे क्रिकेट की संख्या भी बढ़ेगी तो बीसीसीआई को कम से कम आठ फिट तेज गेंदबाज चाहिए होंगे जिन्हें तरोताजा रखने के मद्देनजर रोटेट किया जा सकेगा। इन 27 खिलाड़ियों के अलावा इस सूची में रिषभ पंत, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, अवेश खान और दीपक हुड्डा के शामिल होने की उम्मीद है।