×

इम्पैक्ट प्लेयर नियम और 1 ओवर में 2 बाउंसर रूल की समीक्षा करेगी बीसीसीआई

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों सवाल उठाए हैं, वहीं कई प्लेयर्स इसके समर्थन में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 31, 2024 7:28 AM IST

इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर पिछले कई दिनों से बहस जारी है. कई प्लेयर्स इसके समर्थन में हैं, वहीं कई खिलाड़ी इसका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा एक ओवर में दो बाउंसर नियम को लेकर भी दुविधा की स्थिति है. इन दोनों नियमों को बरकरार रखा जाएगा या नहीं, बीसीसीआई अब इसकी समीक्षा करेगी. यह नियम विशेष रूप से पुरुषों की ट्वेंटी-20 अंतर-राज्यीय प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के लिए हैं

पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में दो बाउंसर नियम लागू किया गया था, उसके बाद आईपीएल में भी दूसरा बाउंसर प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया गया था। जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, केवल एक बाउंसर की अनुमति है, इस नियम का देश भर में क्रिकेट जगत ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया, खासकर आईपीएल के दौरान, मगर क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब इस नियम की समीक्षा की जा रही है.

एक राज्य इकाई के अधिकारी के मुताबिक इम्पैक्ट प्लेयर और दो बाउंसर नियम मुख्य बिंदु हैं और इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इन नियमों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शामिल करने या न करने का निर्णय आईपीएल में उनके जारी रहने को प्रभावित करेगा. BCCI ने अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेल की शर्तों को साझा क्यों नहीं किया है, जबकि पहले कहा गया था कि उन्हें जल्द ही सूचित किया जाएगा. बीसीसीआई की तरफ से नियमों, दिशानिर्देशों और सीजन के अन्य आगामी घरेलू आयोजनों के लिए खेल की शर्तों को जारी किए हुए तीन सप्ताह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन राज्य संघों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या ये दो नियम जारी रहेंगे.

TRENDING NOW

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का क्या होगा ?

बीसीसीआई के सामने मुख्य मुद्दा इम्पैक्ट प्लेयर नियम है, टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाए हैं, वहीं कई प्लेयर्स इसके समर्थन में हैं. हाल ही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इसका समर्थन किया. जहीर खान ने कहा, इसने निश्चित रूप से कई अनकैप्ड भारतीय प्रतिभाओं को अवसर दिए हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे आप मेगा नीलामी में देखेंगे जब टीमें उन्हें देखेंगी. रविचंद्रन अश्विन ने भी इस नियम का बचाव किया है. हाल ही में जब इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा और इसकी जानकारी दी जाएगी.