×

इंग्लैंड की कप्तानी करना गर्व की बात होगी : बेन स्टोक्स

पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की शानदार जीत के नायक थे स्टोक्स

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 30, 2020 12:59 PM IST

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नियमित कप्तान जो रूट की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी करने पर भी उनके खेलने की शैली नहीं बदलेगी।

रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्टमें नहीं खेलेंगे जिनकी जगह स्टोक्स को कप्तानी दी जा सकती है। स्टोक्स ने बीबीसी से कहा ,‘मैं हमेशा अपनी प्रतिबद्धता और खेलने के तरीके से मिसाल कायम करना चाहता हूं। कप्तानी मिलने पर भी मेरी तरीका नहीं बदलेगा।’

कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज स्थगित

पिछले साल विश्व कप और एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की शानदार जीत के नायक रहे स्टोक्स ने कहा, ‘मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहता हूं। हालात के अनुरूप में जो भी कर रहा हूं, मैं सकारात्मक रास्ता चुनता हूं ।’

अगर स्टोक्स कप्तानी करते हैं तो एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद टीम की कमान संभालने वाले वह पहले हरफनमौला होंगे। वह 2017 में उपकप्तान बने थे लेकिन ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद अपना स्थान गंवा दिया था।

एक अगस्त से शुरू होगा काउंटी सीजन, ईसीबी ने किया ऐलान

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड की कप्तानी करना फख्र की बात है। भले ही जिंदगी में एक ही बार यह कहने का मौका मिले कि हां मैने इंग्लैंड की कप्तानी की है । हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनसे मैं राय लूंगा। सभी की सलाह से लिये गए फैसले अच्छे होते हैं ।’