×

बेन स्टोक्स का वनडे क्रिकेट से संन्यास पर यू टर्न, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का होंगे हिस्सा !

बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 में आखिरी वनडे मैच खेला था. उन्होंने साल 2022 में ही वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 14, 2023 11:00 PM IST

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास पर यू टर्न लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं और वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

बेन स्टोक्स आखिरी बार जुलाई 2022 में वनडे क्रिकेट खेलते नजर आए थे. उन्होंने जुलाई 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी की थी. हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज के बाद भी उन्होंने कहा था कि उनका वनडे क्रिकेट में वापसी का कोई इरादा नहीं है, मगर द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक वह एक बार फिर वनडे टीम में वापसी को तैयार हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा होंगे.

बतौर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़ेंगे स्टोक्स

बेन स्टोक्स के घुटने में तकलीफ है, जिसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर पाएगें. स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज के रुप में जुड़ेंगे और मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक और 21 अर्धशतक के साथ 2924 रन बनाए हैं.

2019 वर्ल्ड कप के ‘हीरो’ थे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड की टीम ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली थी. उन्होंने नाबाद 84 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था.

TRENDING NOW

स्टोक्स ने जुलाई 2022 में संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था

बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. स्टोक्स ने वर्कलोड मैनजमेंट का हवाला देते हुए संन्यास की घोषणा की थी. इसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे. बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. एशेज सीरीज 2023 में इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया.