×

गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, कप्तान बेथ मूनी WPL 2023 से हुईं बाहर

बेथ मूनी WPL के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 8, 2023 9:48 PM IST

बेथ मूनी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 से बाहर हो गई हैं। मूनी की जगह और लौरा वोलवार्ड को गुजरात जायंट्स टीम में शामिल किया गया है। बेथ मूनी WPL के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गई थी। मूनी एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें गुजरात ने WPL के पहले सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाया था।

मूनी का स्थान भरने के लिए साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड को बुलाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) महिला लीग प्रदर्शनी मैचों में भाग लेने वाली वोलवार्ड को उनकी ‘सुपर वूमेन्स’ टीम ने बुधवार को रिलीज कर दिया। टूर्नामेंट में उनकी जगह साउथ फ्रीका की कप्तान सुने लूस लेंगी। वोल्वार्ड्ट ने बुधवार को रावलपिंडी की ओर से खेलते हुए सुपर वुमन के लिए नाबाद 53 रन बनाए थे।

गुजरात जायंट्स के लिए WPL 2023 का आगाज निराशाजनक रहा। टीम को अपने पहले 2 मैचों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मूनी के पहले ही मैच में चोटिल होने के बाद स्नेह राणा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वोलवार्ड की बात की जाए तो वह साउथ अफ्रीका में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद WPL में खेलने आ रही हैं। उन्होंने अपने घर में सेमीफाइनल में इंग्लैंड और फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़े थे। वह 230 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी। हालांकि उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी। फाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। फरवरी में हुई WPL 2023 की नीलामी में वोलवार्ड अनसोल्ड रही थी। उनका बेस प्राइस30 लाख रुपये था।

 

TRENDING NOW