×

आईपीएल की दो नई टीमों के लिए बोली शुरू; दोपहर 3 बजे तक हो जाएगा फ्रेंचाइजी मालिकों का ऐलान

बीसीसीआई अगले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में आठ की बजाय दस टीमों को उतारना चाहती है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 1:32 PM IST

बीसीसीआई (BCCI) आज यानि कि सोमवार 25 अक्टूबर को अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के सीजन में शामिल होने वाले दो नई टीमों की नीलामी का आयोजन करेगी।

बोर्ड के आधिकारिक अकाउंट से इस आयोजन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई। ट्वीट में लिखा गया, “मंच तैयार है! दो नई आईपीएल टीमों के लिए बोली जल्द शुरू होगी!”

बता दें कि मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मालिक ग्लेजर्स समूर ने भी आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। और नीलामी में हिस्सा लेने के लिए ग्लेजर समूह के कुछ अधिकारी आज यूएई पहुंच गए हैं।

एएनआई में छपी खबर में इस बात की पुष्टि की गई। मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “हां, वो यहां मौजूद हैं। दोपहर तक हमें पता चल जाएगा कि नई टीमें किन दो शहरों की होंगी और उनके मालिक कौन होंगे।”

TRENDING NOW

रिपोर्ट की माने तो आईपीएल की दो नई टीमों का घरेलू मैदान अहमदाबाद, लखनऊ या इंदौर हो सकता है।