×

BBL 2018-19: पर्थ स्‍कॉचर्स को हरा सिडनी सिक्‍सर्स ने की जीत से शुरुआत

पर्थ स्‍कॉचर्स की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 22, 2018 1:50 PM IST

मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज जॉर्डन सिल्‍क और डेनियल ह्यूज के अर्धशतकों के बाद स्‍टीव ओ कीफ व सीन एबोट की घातक गेंदबाजी के दम पर सिडनी सिक्‍सर्स ने पर्थ स्‍कॉचर्स को 17 रन से हराकर बिग बैश लीग में जीत से शुरुआत की।

सिडनी सिक्‍सर्स के कप्‍तान मोजेज हेनरिक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। सिल्‍क के नाबाद 67 और ह्यूज के 62 रन की बदौलत सिडनी सिक्‍सर्स ने 4 विकेट पर 164 रन बनाए। सिल्‍क ने 49 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्‍का लगाया जबकि ह्यूज ने 44 गेंदों पर चार चौके और 2 छक्‍के जड़े।

पढ़ें: टीम इंडिया 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतेगी: वीवीएस लक्ष्मण

दोनों बल्‍लेबाजों ने चौथे विकेट पर 124 रन की साझेदारी की। सिक्‍सर्स की शुरुआत अच्‍छी नही रही और 30 रन पर उसने अपने तीन शीर्ष क्रम के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सिल्‍क और ह्यूज ने पारी को संभाला और दोनों ने कुल स्‍कोर को 150 रन के पार ले गए।

पर्थ स्‍कॉचर्स की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

पढ़ें: एसेक्‍स काउंटी क्‍लब से फिर जुड़े लेग स्पिनर एडम जांपा

165 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पर्थ स्‍कॉचर्स की टीम 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उसकी ओर से हिल्‍टन कार्टराइट ने 53 जबकि कप्‍तान एश्‍टन टर्नर ने 49 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

पर्थ के केवल तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सिडनी सिक्‍सर्स की ओर से ओकीफ और एबोट ने तीन-तीन विकेट लिए। मौजूदा सीजन में सिडनी का ये पहला मैच था। दो अंक के साथ सिडनी सिक्‍सर्स प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।