×

BBL: शॉन मार्श की विस्‍फोटक पारी पर भारी फर्ग्‍यूसन का शतक, जीता सिडनी थंडर्स

कैलम फर्ग्यूसन ने आठ चौकों और आठ छक्‍कों की मदद से 53 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 24, 2019 9:02 PM IST

बिग बैश लीग के मुकाबले में गुरुवार को शॉन मार्श ने 55 गेंद पर नाबाद 96 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स को जीत नहीं दिला सके। मार्श की पारी पर सिडनी थंडर्स के कैलम फर्ग्यूसन 113* (53) का शतक भारी पड़ा। सिडनी की टीम ने मैच में छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। फर्ग्‍यूसन ने अपनी पारी में आठ छक्‍के और इतने ही चौके लगाए।

98 रन पर खेल रहे फर्ग्‍यूसन ने अपनी पारी की 48वीं गेंद पर छक्‍के के साथ अपना शतक पूरा किया। इस शानदार पारी के दम पर सिडनी थंडर्स ने पर्थ स्‍कॉर्चर्स को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। फर्ग्‍यूसन टीम की जीत सुनिश्चित करने के बाद नाबाद लौटे।

पढ़ें:- उमेश यादव ने झटके 7 विकेट, 106 रन पर सिमटी केरल की पहली पारी

सिडनी थंडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शॉन मार्श की शानदार पारी के दम पर पर्थ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 181/4 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम ने चार गेंद बाकी रहते ही मैच अपने नाम कर लिया।

पढ़े:- नेपियर में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त

सिडनी थंडर्स के सलामी बल्‍लेबाज शेन वॉटसन 8(14) मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। टीम के 18 रन के स्‍कोर पर वॉटसन के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्यू गिल्क्स 51(38) ने फर्ग्‍यूसन के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी बनी।

TRENDING NOW

गिल्‍क्‍स जिस समय आउट हुए सिडनी थंडर्स का स्‍कोर तब 138/2 था और फर्ग्‍यूसन 34 गेंद पर 73 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए थे। फर्ग्‍यूसन ने इसके बाद दूसरे छोर पर आए बल्‍लेबाजो को महज 11 गेंद खेलने का मौका दिया, जिसमें तीन रन बने। अपनी विस्‍फोटक पारी के दम पर बाकी बचे 44 रन उन्‍होंने अकेले ही बनाए।