×

श्रीलंका को डबल झटका, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले दो गेंदबाज बाहर

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मतीशा पथिराना को चोट लग गई है. वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 1, 2024 1:32 PM IST

भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका को दो झटके लगे हैं. उसके तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना और दिलशान मधुशनका सीरीज से बाहर हो गए हैं. पथिराना के कंधे में तकलीफ है और मधुशनाका को हैमस्ट्रिंग में चोट है.

श्रीलंका की टीम में दुष्मंता चमीरा भी शामिल नहीं होंगे जो पहले ही बीमारी के कारण नहीं खेल रहे हैं. वहीं नुआन तुषारा के अंगूठे में फ्रैक्चर है. ये दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भी नहीं खेले थे.

श्रीलंका ने पथिराना की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को टीम में शामिल किया है. शिराज ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीम के मैनेजर के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने इस खबर की पुष्टि की है. टीम एक और पेसर के नाम का ऐलान गुरुवार शाम तक करेगी.

टीम के मैनेजर महिंडा हालनगोडा ने कहा, ‘मतीशा के कंधे में झटका लग गया है और चूंकि इसी तरह की एक समस्या उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान भी आई थी इसी वजह से हमने कोई जोखिम लेना ठीक नहीं समझा.’ पथिराना को भारत के खिलाफ पल्लेकल में खेले गए सीरीज के तीसरे व आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. उस मैच में वह एक गेंद फेंके बिना ही मैदान से बाहर चले गए थे.

TRENDING NOW

हालनगोडा ने बताया कि मधुशनाका को ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. मधुशनाका ने टी20 सीरीज में सिर्फ एक ही मैच खेला था. पथिराना और मधुशनाका शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते थे. भारत के खिलाफ श्रीलंका तीनों फॉर्मेट में मिलाकर लगातार 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हार चुकी है.