×

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, आईपीएल 2022 से बाहर हुए नाथन कूल्टर नाइल

आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने नाथन कूल्टर नाइल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 6, 2022 5:51 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए एक बड़ा झटका लगा जब टीम के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नाथन कूल्टर-नाइल (Nathan Coulter Nile) बुधवार को आईपीएल से बाहर हो गए. नाइल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टीम के पहले मैच के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या का सामना करना पड़ा. जिसके बाद 34 वर्षीय खिलाड़ी रीहैब के लिए घर लौट आया है.

आरआर के हेड फिजियो जॉन ग्लोस्टर ने ट्विटर पर फ्रैंचाइज़ी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “दुर्भाग्य से, मेरे पास उन्हें विदाई देने का कठिन काम है.”

उन्होंने कहा, “किसी को खोना हमेशा कठिन होता है, खासकर जब वो चोट के कारण होता है. और आप जानते हैं कि हम वास्तव में इस पूरे टूर्नामेंट में आपके (कूल्टर-नाइल) साथ काफी समय बिताने के लिए उत्सुक थे.”

ग्लोस्टर ने कहा, “दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं होने जा रहा है. लेकिन आप हमारी टीम के एक अहम हिस्से हैं. आपको हमसे जो कुछ भी चाहिए, हम हमेशा यहां हैं. हम आपके साथ वापस आने के लिए उत्सुक हैं, जब भी ऐसा हो.”

TRENDING NOW

29 मार्च को SRH के खिलाफ मुकाबले में विपक्षी टीम की पारी के आखिरी ओवर में कूल्टर-नाइल अपने फॉलो-थ्रू के दौरान संघर्ष करते दिखे और मैदान से बाहर चले गए. आईपीएल मेगा नीलामी में उन्हें RR ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.