×

रमीज राजा की पहली फिल्म में अभिनय करेंगे संजय दत्त

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा क्रिकेट पर बनाएंगे अपनी पहली फिल्म, संजय दत्त होंगे अभिनेता, अभिनेत्री का नाम अब तक निश्चित नहीं।

रमीज राजा © Getty Images
रमीज राजा © Getty Images

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने अब फिल्म जगत में कदम रखने का फैसला किया है। राजा ने गुरुवार को यह बयान दिया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को साइन किया है। हालांकि फिल्म की अभिनेत्री के नाम पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के हवाले से उन्होंने कहा, “माहिरा खान और कटरीना कैफ बेहतरीन अभिनेत्रियां है, मेरी इच्छा है कि इन्हें अपनी फिल्म मे लूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इस फिल्म का विषय क्रिकेट ही होगा। साथ ही इसकी कहानी क्रिकेट के जरिए आतंकवाद के मुद्दे पर रोशनी डालेगी। ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल की कमी पूरी करना असंभव: माइकल हसी

राजा हाल ही में ट्विटर के जरिए सुर्खियों में आए थे। दरअसल रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच खेला गया ऑस्ट्रेलियन ओपन का निर्णायक मैच पाकिस्तान में किन्ही कारणों से प्रदर्शित नहीं किया गया था। इस बात को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने अपना गुस्सा व्यक्त किया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि, “अविश्वसनीय, हम कितने खेल विरोधी देश हैं जो किसी भी चैनल पर ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। शर्म की बात है।” कई लोगों ने राजा का समर्थन जरूर किया लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें यह बात पसंद नहीं आई। इस वजह से उन्हें ट्विटर पर निशाना भी बनाया गया। ये भी पढ़ें: दृष्टिहीन टी20 विश्व कप: भारत ने साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

अब तक अभिनेता के नाम के अलावा उनकी इस फिल्म के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं संजय दत्त ने जेल से वापस आने के बाद अब तक कोई भी फिल्म नहीं की है इसलिए यह भी मुमकिन है कि यह उनकी पहली फिल्म हो। हालांकि उनके जीवन पर फिल्म जरूर बनाई जा रही है जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

trending this week